दर्जनों युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 42पांवधोई में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा में सोहेल गौड़ के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। वार्ड अध्यक्ष डा.मेहरबान अली की अध्यक्षता में आयोजित सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली और निर्वतमान जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने सभी को सदस्यता प्रदान की। सदस्यता लेने वालों में अदनान ख्वाजा,सावेज ख्वाजा,सलमान ख्वाजा,सद्दाम ख्वाजा,हुसैन ख्वाजा,मुनफ हुसैन,ताहिर ख्वाजा, इस्लाम ख्वाजा,रिजवान ख्वाजा,फन्ना ख्वाजा,जमील ख्वाजा,आजम ख्वाजा,आमिल ख्वाजा, असलम ख्वाजा,सोहेब ख्वाजा, मुर्तजा,नसीद,शाहीन,इरशाद,अनवर,शादीक ख्वाजा,अकबर ख्वाजा, जुनैद,सलीम,मोबीन,इरशाद,दिलशान,डा.फरमान ख्वाजा,अयूब,अरशद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आजाद अली ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से भाग रही है और हार के डर से निकाय चुनाव को टालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। तथाकथित फर्जी शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई के साथ-साथ भाजपा की भी मिली भगत जनता के सामने उजागर हो गई है। संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के बाद अब अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की राजनीति करती है। जबकि भाजपा झूठा प्रोपेगेंडा चलाकर और धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता हासिल करती रही है। भाजपा अब डूबता जहाज है। जिसकी सवारी कोई नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली सबसे महंगे दामों में मिल रही है। महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर का चुनाव भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मोहल्ला रिपेयर कैंप में कराए गए कार्य और आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार की काम की राजनीति से प्रेरित होकर युवा पार्टी का दामन थाम रहे है। बद्रीनाथ और मंगलोर में मिली करारी हार के बाद भाजपा चुनाव से भाग रही है। निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि भाजपा महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार के संबंध में दोहरी नीति अपनाती है। अंकिता हत्याकांड पर चुप्पी साध लेती है और कोलकाता डा.रेप हत्याकांड पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। आम आदमी पार्टी बलात्कारियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर 6महीने में फांसी की सजा की मांग करती है। इस अवसर पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अनिल सती,निवर्तमान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह,निवर्तमान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राकेश लोहट,धीरज पीटर,अमन दीप,शाहीन अशरफ,अकरम,पवन कुमार,पवन वर्मन,आरिफ पीर,मयंक गुप्ता,शुभम सैनी,सागर तेश्वर,सुरेंद्र शर्मा,राव तनवीर,कुर्बान अली,सोहेल गौड़,अभिषेक,अक्षय सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।