हरिद्वार। कोलकाता में मेडिकल कालेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या तथा कई प्रदेशों में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हुए अत्याचार पर लोगों का रोष कम नहीं हो रहा है। खड़खड़ी में युवाओं और महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लेते हुए पीड़िताओं के लिए न्याय की मांग की। कैंडल मार्च शुरू करने से पहले सभी ने कोलकाता की पीड़िता के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हाथों में बैनर और मोमबत्तियां लेकर हरकी पैड़ी तक विरोध मार्च किया। हर्ष कपिल,मोनिका धीमान,अभिषेक शर्मा,अतुल पासवान,नितिन खैरवाल, ईशान उपाध्याय,सुमन्य राजपूत,राहुल कपिल ने कहा कि देश में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति बढ़ रही अत्याचार की घटनाएं चिंता का विषय हैं। सभी को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा। समाज की जागरूकता से ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अत्याचार के मामलों में अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। जिससे महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता रखने वाले लोगों में कानून का डर उत्पन्न हो।