केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर राख


 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में आग लग जाने से लाखों रूपए का सामान जल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझायी। आग लगने की सूचना पर सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी,नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। फैक्टरी के आसपास के भवन और गोदाम को आनन फानन में खाली कराया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। भयंकर रूप से लगी आग को बुझाने के लिए हरिद्वार के अलावा सिडकुल, मंगलौर,लकसर, रूड़की ,ऋषिकेश,देहरादून से दमकल वाहनों को मौक पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि फोर्स स्पेशलिटीज केमिकल फैक्ट्री में मौजूद केमिकल में आग लग गयी थी। जिस पर फायर फाईटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।