हरिद्वार। पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवक नरेश शर्मा ने 365 दिन प्रतिदिन एक वृक्ष लगाने के संकल्प के तहत बुधवार को 24वां वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का आह्वान कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और इसे जन आंदोलन बनाने की बात कही। नरेश शर्मा ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने और अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधे लगाना अति आवश्यक है। प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है बदले में हमारा भी प्रकृति के प्रति कुछ दायित्व है। अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और स्वच्छ वातावरण मिले। इसके लिए उन्होंने एक छोटी सी शुरुआत की है। जिसमें कई सामाजिक संस्थाएं और समाज सेवक धीरे-धीरे मुहिम का हिस्सा बन रहे है। उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया है। उदय भारत सिविल सोसायटी के संस्थापक सदस्य अनिल सती ने कहा कि नरेश शर्मा ने प्रतिदिन एक वृक्ष लगाने और 365वृक्ष लगाने का जो संकल्प लिया है वह वास्तव में सराहनीय है। भारत सिविल सोसायटी जल जंगल जमीन के अस्तित्व को बचाने के लिए काम करती है। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ भी लगाएगा तो देश में कई जटिल बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। वृक्षारोपण में सहयोग करने वालों में अनिल सती,धीरज पीटर,जगदीश पतं,राकेश अवस्थी, हरिओम मौजूद रहे।