डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 30अगस्त को

 हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 30अगस्त को मतदान कराया जाएगा। जिसमें करीब एक हजार अधिवक्ता सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता समेत नौ सहायक चुनाव अधिकारियों की देखरेख में कराए चुनाव जाएंगे।बुधवार को बार एसोसिएशन की एक सभा अध्यक्ष विश्वबन्धु बाली व सचिव अनुराग चौधरी के संचालन में आहुत की गई। बैठक में वार्षिक चुनाव 2024-25 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 27अगस्त 2024 की तारीख तय की गई है। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर दो बजे के बाद नामांकन वापसी हो सकेगी। जबकि आवश्यकता पड़ने पर मतदान 30 अगस्त 2024 मतदान को कराया जाएगा। बैठक में चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,मुख्य सहायक चुनाव अधिकारीगण राजेश राठौर व सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान,योगेश शर्मा,रविंद्र सहगल,मनीष हटवाल,अश्विनी सैनी व रियाजुल हसन को मनोनीत किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि आज से ही वार्षिक चुनाव कार्यक्रम सुचारू रूप से कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वार्षिक चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराए जाएंगे।