खाता धारकों का लोन पास करा 30लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्त में

 आरोपी के पास से 10 एटीएम,12 सिम कार्ड व पैन ड्राइव बरामद


हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुई लोन दिलाने के नाम पर तीस लाख की धोखाधडी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गत 03.अगस्त को वादी रोशन सिंह पुत्र दिलीप कुमार निवासी 18/13 गडरिया पुखा गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा विंध्याचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक के खाता धारकों का लोन पास कराकर खाता धारकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर लोन पास हुए ग्राहकों की लोन की धनराशि लगभग 30,00000 रुपए का गबन कर लिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 392,24 धारा 409,420 आईपीसी बनाम नरदेश्वर सिंह आदि पंजीकृत किया गया। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नरदेश्वर सिंह पुत्र बृजकिशोर निवासी वार्ड नंबर 1 ग्राम पोस्ट राजपुर जौनपुर थाना पटोली जिला समस्तीपुर बिहार को पूर्वावली गणेश विहार गणेशपुर से दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 अदद एटीएम कार्ड ,12 अदद सिम कार्ड तथा एक अदद पेन ड्राइव बरामद की है। पुलिस मामले में जांच के बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्त में लेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा बलवंत सिंह ,कांस्टेबल प्रीतम तथा देवराज शामिल रहे।