नारसन के मुण्डलाना में 25 अगस्त को बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एंव स्वास्थ्य शिविर

 हरिद्वार। सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने अवगत कराया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,उच्च न्यायालय परिसर,नैनीताल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशानुसार किसान इन्टर कॉलेज,मुण्डलाना विकासखण्ड नारसन,तहसील रूडकी में,आगामी 25अगस्त, को प्रातः 11.00 बजे एक बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एंव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ,हरिद्वार के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा जिसका लाभ अधिक से अधिक आम जनमानस को मिल सके तथा सभी सरकारी विभागों से संचालित कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम जनमानस को विभागीय स्टॉल लगवाकर दी जाएगी तथा विधिक समस्याओं का निस्तारण मौके पर समाधान किया जायेगा।