हरिद्वार। इंटरनेशन ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के 10वें स्थापना दिवस पर भारत गौरव सेवा सम्मान अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने की। इस दौरान भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश विदेश के 300सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मोहित नवानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी,अति विशिष्ठ अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,विनय रूहेला,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स रहे। दूसरे सत्र में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मुख्य अतिथि,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव,राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार,राज्यमंत्री मधु भट्ट,राज्यमंत्री रामकुमार वालिया,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की निगरानी समिति के सदस्य वीरेंद्र प्रधान,केंद्रीय दिव्यांगता बोर्ड की सदस्य कुसुम महाजन विशिष्ट अतिथि रहे। मोहित नवानी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सेना के पूर्व सैनिक,पुलिस प्रशासन,पीआरडी जवान,आपदा प्रबंधन के अधिकारियों,चिकित्सक, पत्रकार,खिलाड़ियों,सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।