कांवड़ मेले में बीईजी आर्मी तैराक दलों ने 104 शिवभक्तों को डूबने से बचाया


 हरिद्वार। कांवड़ मेले में तैनात किए गए बीईजी आमी तैराक दलों ने गंगा में डूब रहे 104 कांवड़ियों का जीवन बचाया। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डा.नरेश चौधरी ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान बीईजी आर्मी कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह,कर्नल दीपक बास कंडी,ले.कर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह,नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह,हवलदार अनिल कुमार,हवलदार मन्दीप सिंह,हवलदार लखविंद्र सिंह, हवलदार विपिन कुमार,हवलदार त्रिलोक सिंह,हवलदार श्यामसुंदर दास,लांस हवलदार अनिल कुमार,लांस हवलदार संदीप कुमार,लांस हवलदार संजीत घोष,नायक शशिकांत,नायक बप्पा बर्मन,नायक देवब्राटा दास ने हरकी पैड़ी के आसपास के सभी घाटों एवं रुड़की धनौरी क्षेत्र में मुस्तैदी से मोटर बोट एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए 104शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर उनके जीवन की रक्षा कर भारतीय सेना का सम्मान बढ़ाया है। कांवड़ मेला अवधि में सभी अधिकारियों,कर्मचारियों,स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने कंधे से कंधे मिलाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया। बीईजी आर्मी के सैनिकों ने भी जल पुलिस,एसडीआरएफ का सहयोग करते हुए शिवभक्त कांवड़ियों की जान बचाकर जो पुण्य कार्य किया है। उसके लिए सेना के प्रत्येक सैनिक को जिला प्रशासन एवं जन समाज का बार-बार सलाम है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डा.नरेश चौधरी ने बताया कि मेला अवधि में रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने भी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय सहभागिता की।