शिवालिक नगर में खरीददारी करने आए पति पत्नि के साथ युवकों ने की मारपीट

 


हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित एम्ब्रेला मार्ट में खरीददारी करने आए पति पत्नी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वे सोमवार की देरशाम अपनी पत्नी के साथ एम्ब्रेला मार्ट में खरीददारी करने गए थे। इस दौरान पीछे से आए दो युवकों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की। उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अपने 15-20 साथियों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान छीना झपटी में उनके गले की सोने की चेन छीन ली। जितेंद्र चौधरी ने कहा कि मारपीट करने के बाद युवक जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। व्यापारी नेता धर्मेन्द्र विश्नोई घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कोतवाली प्रभारी से आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि जितेंद्र चौधरी व्यापारी हैं। इस तरह की घटना होना गलत है। असामजिक तत्वों पर लगाम लगायी जाए। लोगों की सुरक्षा का ध्यान पुलिस को रखना होगा। खरीददारी करने आए दंपत्ति के साथ मारपीट और चेन छीनने की घटना पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने रानीपुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर आरोपियों को 24घंटे मे गिरफ्तार करने की मांग की है। विभास सिन्हा ने कहा कि शिवालिक नगर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। मोबाइल छीनने,चेन स्नेचिंग,मारपीट की घटनाएं आम हो गयी हैं। खरीददारी करने आए दम्पति के साथ मारपीट कर चेन छीनने की घटना से व्यापारी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त व्यवस्था भी संतोषजनक नही है। जिससे सड़कों पर रात दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24घंटे में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी बाजार बंद कर विरोध जताएंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान को भी अवगत कराया गया है। विधायक आदेश चौहान ने भी एसएसपी से तत्काल अज्ञात युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान शुभम गुप्ता,अशोक उपाध्याय, विवेक गुप्ता,अनुराग,विशाल,रवि कुमार,धर्मेंद्र बिश्नोई,अविनाश गोयल,आत्माराम सैनी,धर्मेंद्र चौधरी ,हरिओम चौहान,मोहित शर्मा,नृपेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।