व्यापारियों ने की संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए साफ सफाई की व्यवस्था करने की मांग


 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए साफ सफाई के उचित इंतजाम करने की मांग की है। व्यापारियों ने समस्त वार्डाे, मुख्य बाजारों में कीटनाशक दवाइयो के छिड़काव, फागिंग की व्यवस्था, खुले में गिरने वाले कूड़े को ढकने की व्यवस्था एवं आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग भी की। सुनील सेठी ने कहा कि बरसात के बाद बीमारियो के फैलने का खतरा बना रहता है। जिसमे मुख्य रूप से डेंगू की वजह से हर वर्ष कई जाने चली जाती हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए पहले ही तैयारियां की जानी चाहिए। डंेगू व अन्य संक्रामक बीमारियांे को फैलने से रोकने के लिए पानी की निकासी के प्रबंध किए जाएं। बरसात के बाद रोड़ी बेलवाला,पंतदीप,ऋषिकुल मैदान,चमागदड़ टापू आदि पर गंदा पानी इकठ्ठा हो गया है। पानी की निकासी कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। पूर्व पार्षद प्रशांत सैनी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि शहर में बढ़ते आवारा कुत्ते सड़कों पर वाहनों के पीछे दौड़ते हैं। कई कालोनियों में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गयी है। आवारा कुत्ते आने जाने वाले बच्चों, बुजुर्गो पर हमला कर रहे हैं। लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। पूर्व पार्षद प्रीतकमल सारस्वत एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए उचित कदम उठाए जाएं। जगह-जगह इकठ्ठे कूड़े से संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,सचिन पारिख,एसएन तिवारी,अनिल कोरी,राकेश सिंह आदि शामिल रहे।