हरिद्वार। वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने गंगा में पुष्प अर्पित कर नमन किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवाओं को देश के महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वीर शहीदों ने देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का पालन करें। युवाओं ही देश भविष्य हैं। देश को आगे ले जाने का भार युवाओं के कंधों पर है। युवाओं को अपने महापुरूषों का इतिहास पढ़ना चाहिए और उससे प्रेरणा लेकर देश सेवा में योगदान करना चाहिए। प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा।