हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सावन माह में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मांस और शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है। कांवड़ मेले में लाखों शिव भक्त अलग-अलग राज्यों से गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं। कांवड़ मेला करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था का मेला है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए सावन के महीने में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मांस और शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। पाहवा ने कहा कि कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने के साथ ? धरातल पर धर्म का प्रचार होना चाहिए। कांवड़ मेले के दौरान अंडा,मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए। कांवड़ियों की सुविधा के लिए कावड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए। गंगा को प्रदूषित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सावन में नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित हो मांस और शराब की बिक्री-चरणजीत पाहवा