लेखांकन मिलान नही कराने पर लोस चुनाव लड़ने वाले दो प्रत्याशियों को नोटिस जारी

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज एवं रिटर्निंग ऑफीसर धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्देलीय प्रत्याशी पवन कश्यप को निर्धारित तिथि 30 जून को लेखांकन मिलान न कराने पर नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफीसर ने बताया कि बसपा प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप ने 27जून को आयोजित एक दिवसीय फैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया,साथ ही 30जून को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में लेखा मिलान हेतु आहूत लेखासमाधान बैठक में भी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप द्वितीय एवं तृतीय लेखांकन मिलान में उपस्थित नहीं हुए थे,जिस कारण पूर्व में भी पवन कश्यप को नोटिस निर्गत किया गया था। उन्होंने बताया कि निर्वाचन परिणाम घोषित होने की तिथि से 30दिवस के भीतर (04.07.2024 तक) अपना निर्वाचन लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नियमानुसार दाखिल किया जाना है। अतः लोकसभा बसपा प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप से अपेक्षा की है कि वे परिणाम घोषित होने की तिथि 04 जून से 30 दिवस के भीतर यानि 04 जुलाई तक अपना निर्वाचन लेखा स्वयं या अपने अभिकर्ता के माध्यम से नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में दाखिल करने का कष्ट करें। निर्धारित तिथि तक निर्वाचन लेखा दाखिल न कराये जाने की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रत्याशियों का स्वयं का होगा।