मंगलौर उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने दिए व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान हेतु चल रही तैयारियों की जिला कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा करते हुए कहा कि 9 व 10जुलाई को वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए तैयारियां सुनिश्चित की जाये।उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान पार्टियों को वर्षा से बचाते हुए एवं ईवीएम मशीनों व दस्तावेजों को भीगने से बचाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को वर्षा से बचाव हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जलभराव की संभावना वाले मतदान केन्द्रों को पहले से ही चिन्हित किया किया जाये और उन मतदेय स्थलों पर जल निकास हेतु पम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नदी की धारा के तेज प्रवाह के कारण किसी स्थान पर मतदान प्रभावित होने की संभावना है या नहीं। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान पार्टियों को स्वास्थ्य,पुलिस सहित विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों के महत्वपूर्ण नम्बरों की सूची मतदान सामग्री के साथ ही उपलब्ध कराये जायें। जिलाधिकारी ने सर्प दंश के उपचार सहित विभिन्न आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यूपीसीएल के अभियंताओं को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों की जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी कक्ष में बरसात में करन्ट आने की समस्या नहीं होगी। मतदान प्रक्रिया के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे, किसी भी प्रकार का फॉल्ट आने पर उसे तत्काल दूर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पर्याप्त संख्या में इमर्जेन्सी लाइट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने शिक्षा तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये।इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकरी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,रिटर्निंग ऑफीसर लक्ष्मीराज चौहान ने एनआईसी कक्ष पहुॅचकर मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया, जिसके माध्यम से ईवीएम के मतों की गणना हेतु 60 मतगणना कार्मिकों तथा बलैट पेपर्स की काउटिंग हतु 31मतगणना कार्मिकों का चयन किया गया। बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ,संयुक्त मजिस्ट्रेट देवेश शाश्नी,अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,दीपेन्द्र सिंह नेगी,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह,गौपाल सिंह चौहान,जितेन्द्र सिंह,अजयवीर सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।