पुलिस कानों में तेल डालकर शिकायत कर्ता की लगातार अनसुनी कर रही

 हरिद्वार। जान से मारने की धमकी मिलने के चार दिन बाद भी डबल इंजन की सरकार की पुलिस कानों में तेल डालकर शिकायत कर्ता की लगातार अनसुनी कर रही है,क्योंकि पूरे प्रकरण को कांग्रेस और भाजपा से जोड़कर देखा जा रहा है। थाना कनखल क्षेत्र के निवासी राहुल चौधरी ने 4जुलाई को थाना पुलिस को संपूर्ण जानकारी देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की थी जिस पर अभी तक कार्रवाई न होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। राहुल चौधरी तथा उनकी पत्नी अनुराधा चौधरी द्वारा थाना कनखल में दिए गए प्रार्थना पत्रों के अनुसार गत माह उनके पुत्र का अपहरण कुछ लोगों ने कर लिया था तथा एक वाहन से ले जाकर उसके साथ मारपीट भी की थी। मामला किसी संपत्ति से जुड़ा है जो न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है। न्यायालय की प्रक्रिया न्यायिक नियमावली के अनुसार चलती है,लेकिन एक पक्ष दूसरे पक्ष को जनशक्ति और धन शक्ति के आधार पर अदालत के बाहर अपने स्तर से परास्त करना चाहता है,जिसमें सत्तारूढ दल उसके साथ बताया जा रहा है। मामले में कानूनी दांवपेच भले ही कुछ हों लेकिन सरेआम गुंडागर्दी करना और जान से मारने की धमकी देना तथा उसके पुत्र का अपहरण कर लेना,जघन्य अपराध की श्रेणी में आते हैं इन पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।