शिवड़ेल स्कूल बी.एच.ई.एल.में किया इंटरहाउस खेल प्रतियोगिता का आयोजन


 हरिद्वार। भेल स्थित शिवडेल स्कूल में कक्षा एक से पाँचवी तक के विद्यार्थियों के मध्य इंटरहाउस खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें इंडोरगेम्स में चैस,लूडो,कैरम और आउटडोर गेम्स के अंतर्गत रिले रेस,सैक रेस,स्प्रिंट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रखी गई। प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें द्रोणा हाउस के आरव,कुशाय,शिवम गोसाई,अनुराग,अदिति व आरुषि। व्यास हाउस से निकुंज, उत्कर्ष,शौर्य,हरजोत,सार्थक,अन्वी राय,अक्षत,आरव,और अभिनव। वशिष्ठ हाउस से पियूष,आराध्या ,करन,अक्षत,भव्या और उपेंद्र। संदीपनी हाउस से तुषार,अनहद,मनन, आदि विद्यार्थियों ने अपन खेल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने हाउस को विजयी बनाया। प्रतियोगिता के आयोजन में खेल अध्यापिका प्रीति राठी व खेल शिक्षक अंकित कुमार और अमित चौधरी का विशेष योगदान रहा। स्वामी शरद पुरी महाराज ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किए। प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी मेहता ने वियजी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।