विशाल भट्ट बने विश्व हिंदू महासंघ के हरिद्वार प्रभारी


 हरिद्वार। विशाल भट्ट को विश्व हिंदू महासंघ का हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष व कुनाल पंवार को सचिव मनोनीत किया गया। हरकी पैड़ी के समीप गंगा घाट पर हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन भैया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने हिंदू धर्म की रक्षा और एकता का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष सोनू कश्यप ने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ देश के लिये समान विचाराधारा,हिन्दूत्व की रक्षा,भारतीय संस्कृति को करोड़ो भारतीयों तक पहुंचाने वाला मंच है। देश की संस्कृति और धर्म की रक्षा करना मंच का कर्तव्य है। जल्द ही उत्तराखण्ड में प्रत्येक जिले में संगठन का विस्तार कर पदाधिकारी मनोनीत किए जाएंगे। हरिद्धार प्रभारी विशाल भट्ट ने कहा कि हिन्दुत्व की धरोहर को संरक्षित सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला महामंत्री अर्जुन शर्मा ने कहा कि सभी को एकजुट होकर हिन्दू एकता के लिए काम करना होगा। सभी के सहयोग से ही इस उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवीन भैया ने कहा कि जल्द ही सभी हिन्दू संगठनो को एक सूत्र में बांधकर संकल्प के साथ हिंदू समाज में एकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान शुरू किया जाएगा।