54 किलो गांजे समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कांवड़ मेले के लिए लायी गयी गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ यूनिट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने लालजीवाला स्थित झुग्गी झोंपड़ी के पीछे शौचालय के पास छापामारी कर आशीष उर्फ मोन्टी पुत्र सुरेश चन्द निवासी मौहल्ला डबल फाटक मोहनपुरा रूडकी, प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगौडा रोड निकट काली मन्दिर हरिद्वार व बिक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी ग्राम मोती छपार थाना चनपटिया जिला पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून को 54 किलो 200 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई यशवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र दत्त, कांस्टेबल गंभीर शामिल रहे।