4 अगस्त को होगा पहाडी महासभा की कार्यकारिणी का चुनाव

 


हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की 12सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चार अगस्त को चुनाव होंगे। तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति नई कार्यकारिणी की चुनाव तिथी की घोषणा की। चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने से पूर्व चुनाव अधिकारी त्रिलोकचन्द्र भटट्, सहायक चुनाव अधिकारी एमसी काला एवं कमल मिश्रा के साथ मौजूदा अध्यक्ष सुभाष पुरोहित,सचिव इन्द्र सिंह रावत और कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद सहित भूतपूर्व अध्यक्षों,सचिवों और कोषाध्यक्षों के बैठक कर विमर्श करते हुए सभी से सुझाव आमंत्रित किये। उन्होंने सामाजिक एकता, प्रेम, एवं सद्भाव के साथ चुनाव प्रक्रिया का बेेहतर प्रबंधन करने के लिए सहयोग की अपील भी की। जिन सदस्यों के नाम किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में अंकित होने से छूट गये हैं उनको मतदाता सूची नाम जुड़वाने के लिए भी चुनाव अधिकारी द्वारा अवसर प्रदान किया गया है। सभी पदाधिकारियों से विमर्श के उपरान्त चुनाव अधिकारी द्वारा मतदाता सूची जारी करते हुए संवैधानिक व्यवस्था के तहत बारह सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। जिसके तहत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष सहित चार प्रमुख पदो ंके अलावा आठ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होगा। सभी पदो के लिए तरूण हिमालय परिसर स्थित पहाड़ी महासभा के कार्यालय से 19जुलाई को सांय 4.30 बजे से 6.30बजे के बीच पांच सौ रूपये शुल्क के साथ नामांकन पत्र लिये जा सकेंगे,जो विधिवत भरने के उपरान्त 20 जुलाई को निर्धारित समय पर जमा कराये जा सकेंगे। 21जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22जुलाई को नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। 23जुलाई को प्रत्याशियों की क्रमानुसार सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया निष्पादित की जायेगी। रविवार 4अगस्त को प्रातः 10बजे से 1बजे तक चुनाव व मतदान होगा। तथा उसी दिन मतगणना उपरान्त चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी।इस अवसर पर संस्था के मौजूदा अध्यक्ष सुभाष पुरोहित,भूतपूर्व अध्यक्ष दिनेश जोशी,हरीश भदूला और डा.अजय नेगी,वर्तमान सचिव इन्द्रसिंह रावत, भूतपूर्व सचिव महावीर नेगी,राकेश नौडियाल,तरूण व्यास,भुवनेश पाठक, पूर्व कोषाध्यक्ष नंदन सिंह रावत,वर्तमान कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद पंत,पूर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत सहित शैलेन्द्र बहुखंडी, जसवंत सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।