ऐतिहसिक होगा प्रयागराज महाकुंभ-श्रीमहंत राजेंद्रदास

 


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला ऐतिहासिक होगा। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित सभी अखाड़ों के संतों से चर्चा की जा रही है। अखाड़ों से चर्चा के उपरांत तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ के दौरान सभी तेरह अखाड़ों और देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि पिछले महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी। अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में यूपी सरकार को समय रहते हुए सभी तैयारियां पूरी करनी चाहिए। जिससे संतों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री जा रहे हैं। जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर है। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ भी ऐतिहासिक होगा। प्रयागराज के गंगा तट पर संतों और श्रद्धालुओं के विशाल संगम से पूरी दुनिया को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।