जल्द शुरू किया जाए नालों की सफाई का कार्य-अनिरूद्ध भाटी

 


हरिद्वार। निवृतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने भूपतवाला क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में यात्रा सीजन के चलते उमड़े यात्रियों के अपार सैलाब से उत्पन्न कूड़े व मलबे से क्षेत्र के नाले पट गये हैं। जिनमें ओवरफ्लो होकर गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अप्रैल माह में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के नालों की सफाई हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मानसून से पूर्व नालों की सफाई की मांग की थी। अफसोस जनक स्थिति है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते टैण्डर होने के दस दिन बाद भी नालों की सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कचरे व गंदगी से पटे नाले बरसात में जलभराव का कारण बनने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। नगर निगम को शीघ्र नाला सफाई का कार्य कराना चाहिए। इस अवसर पर विजय जोशी,दिनेश शर्मा, उमेश पाण्डेय,रवि पाण्डेय,रुपेश शर्मा,गोपी सैनी,राघव ठाकुर,सुखेन्द्र तोमर,राजेन्द्र यादव, विक्की प्रजापति,नाथीराम प्रजापति,ओमकार प्रजापति,नीरज शर्मा,नीतु बजाज,दीपक पंत ,संजय बंसल,सागर कश्यप ने नगर निगम से शीघ्र नालों की सफाई की मांग की।