महाराज अग्रसेन वैश्य समाज ने किया महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग का स्वागत

 


हरिद्वार। हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए अमन गर्ग का महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान महाराज अग्रसेन वैश्य समाज के महामंत्री राजकुमार गुप्ता भोला,उपाध्यक्ष कमल बृजवासी एवं कोषाध्यक्ष राघव मित्तल ने कहा कि अमन गर्ग युवा अवस्था से ही निरंतर पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज का सहयोग किया है। समाज को पूरी उम्मीद है कि वह आगे भी इसी प्रकार समाज का सहयेाग करते रहेंगे। अमन गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। समाज की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आगे बढ़कर मदद और सहयोग करेंगे। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अरूण अग्रवाल,प्रत्यूष मणि गर्ग,महेश दास अग्रवाल, एडवोकेट रजत जैन,अरूण अग्रवाल,अनुज गर्ग,विजय अग्रवाल,ब्रजेश गोयल,प्रभात गोयल, ललित गोयल,अनुज गर्ग,नितिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।