चोरी किए गए पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद

 मिनी बैंक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार 


हरिद्वार। मिनी बैंक चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी व चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी ने पेचकश ने ताला खोल कैश काउण्टर में रखी करीब नब्बे हजार नगदी चोरी कर ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए पैसों से मोबाइल फोन खरीदा, जमकर शराब पी और कुछ पैसे सट्टा लगाने में खर्च किए। अत्मलपुर बोंगला निवासी सन्नी बहादरबाद में पंजाब नेशनल बैंक की मिनी ब्रांच चलाते हैं। चार दिन पूर्व दोपहर में दुकान का ताला खोलकर अंदर घुसे अज्ञात चोर ने करीब डेढ़ लाख रूपए की नकदी चोरी कर ली थी। सन्नी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रूड़की रोड़ से मौ.शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के पैसों से उसने 15हजार रूपए का मोबाइल फोन खरीदा और कुछ पैसे शराब और सट्टे में खर्च कर दिए। उसके कब्जे से चोरी किए गए पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन और 13820रूपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई विजय प्रकाश,कांस्टेबल नितुल यादव,कांस्टेबल रणजीत सिंह शामिल रहे।