भाकियू धर्मेन्द्र ने की स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग

 


हरिद्वार। अलकनंदा मैदान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट की तीन दिवसीय महापंचायत के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू धर्मेन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकारों की लापरवाही और उपेक्षा के चलते किसानों को बेहद विषम हालात का सामना करना पड़ रहा है। फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलने और खेती की लागत बढ़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। किसान कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की दशा सुधारने के लिए स्वामी नाथन आयेाग की सिफारिशों को लागू किया जाए। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए। धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस प्रशासन से अलकनंदा घाट क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा कई किसानों का सामान व नकदी आदि चोरी कर ली गयी। यदि पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर लगाम नहीं लगायी तो अगले वर्ष होने वाली महापंचायत के दौरान किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। महापंचायत के समापन पर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित 11सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने,बुजुर्ग किसानों को पांच हजार रूपए महीना पेंशन,कर्ज माफी,मजदूर, किसान व भूमिहीनों की दुघर्टना में मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता,उर्वरक, दवाओं व बीज की बढ़ी कीमतों को वापस लेने, ग्राम पंचायतों में फसल की शत प्रतिशत खरीद की व्यवस्था लागू करने, किसानों के निजी वाहनों को टोल फ्री करने,कृषि कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति एकड़ 10 हजार रूपए अनुदान की व्यवस्था लागू,किसान क्रेडिट कार्ड की बीमा राश् िका भुगतान,ऑनलाइन दर्ज होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई आदि मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राकेश सिंह,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल,राष्ट्रीय सलाहकार इकबाल शंकर पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव,बाराबंकी जिलाध्यक्ष मायाराम यादव,लखनऊ जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी सहित तमाम संगठन पदाधिकारी व कई राज्यों से आए किसान शामिल रहे।