हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अणिअखाड़े में संतों की बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा श्रीपंचनिर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सनातन संस्कृति एवं हिंदू मान मर्यादाओं के प्रचार प्रसार में पूरी शक्ति के साथ योगदान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक प्रगति की और अग्रसर है। देश दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। हिंदू संरक्षण संवर्द्धन में नरेंद्र मोदी के योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतनी कम है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पांचों सीटों पर जीत मिली। पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के अलावा धार्मिक आयोजनों में उनकी सहभागिता ही उन्हें प्रसिद्धि दिला रही है। निश्चित तौर प्रदेश उनके नेतृत्व में और अधिक मजबूत होगा। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि तीसरी बार भगवा पूरे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लहरा रहा है। कुछ राज्यों में सीटें कम आयी हैं। अयोध्या सीट पर जीत नहीं मिली। जिन राज्यों में सीट कम मिली हैं। इसका दायित्व उस राज्य के जनप्रतिनिधियों का है। उन सीटों पर मेहनत करने की जरूरत है। संतों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। संतों के आशीर्वाद से केंद्र सरकार आगे बढ़ेगी और हिंदू मर्यादाओं का संरक्षण संवर्द्धन करेगी। राष्ट्र की एकता अखंडता मजबूत होगी। बैठक में महंत जसविंदर सिंह ,महंत राघवेंद्र सिंह,महंत गोविंददास,महंत रघुवीर दास,महंत बिहारी शरण,महंत प्रेमदास,बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास,महंत प्रह्लाद दास,महंत सत्यम गिरी,महंत सूर्यमोहन गिरी सहित कई संत मौजूद रहे। सभी संतों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सनातन संस्कृति एवं हिंदू मान मर्यादाओं के प्रसार में योगदान करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अणिअखाड़े में संतों की बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा श्रीपंचनिर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सनातन संस्कृति एवं हिंदू मान मर्यादाओं के प्रचार प्रसार में पूरी शक्ति के साथ योगदान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक प्रगति की और अग्रसर है। देश दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। हिंदू संरक्षण संवर्द्धन में नरेंद्र मोदी के योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतनी कम है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पांचों सीटों पर जीत मिली। पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के अलावा धार्मिक आयोजनों में उनकी सहभागिता ही उन्हें प्रसिद्धि दिला रही है। निश्चित तौर प्रदेश उनके नेतृत्व में और अधिक मजबूत होगा। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि तीसरी बार भगवा पूरे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लहरा रहा है। कुछ राज्यों में सीटें कम आयी हैं। अयोध्या सीट पर जीत नहीं मिली। जिन राज्यों में सीट कम मिली हैं। इसका दायित्व उस राज्य के जनप्रतिनिधियों का है। उन सीटों पर मेहनत करने की जरूरत है। संतों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। संतों के आशीर्वाद से केंद्र सरकार आगे बढ़ेगी और हिंदू मर्यादाओं का संरक्षण संवर्द्धन करेगी। राष्ट्र की एकता अखंडता मजबूत होगी। बैठक में महंत जसविंदर सिंह ,महंत राघवेंद्र सिंह,महंत गोविंददास,महंत रघुवीर दास,महंत बिहारी शरण,महंत प्रेमदास,बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास,महंत प्रह्लाद दास,महंत सत्यम गिरी,महंत सूर्यमोहन गिरी सहित कई संत मौजूद रहे। सभी संतों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी।