हरिद्वार। तीर्थनगरी में पानी की अनियमित आपूर्ति व कुछ क्षेत्रों में दूषित पानी की आपूर्ति से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता यशवीर सिंह मल्ल को ज्ञापन देकर करके शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के के दुर्गानगर,मुखिया गली,आदर्श नगर,शेर गली, कैलाश गली,पावन धाम मार्ग,खड़खड़ी,बसन्त गली,इन्द्रा बस्ती,कोरा देवी कॉलोनी,नई बस्ती, भीमगोड़ा,ब्रह्मपुरी,अपर रोड़,काशीपुरा,बिल्वकेश्वर मार्ग,श्रवणनाथ नगर,मंशादेवी मार्ग के क्षेत्रवासी पानी की अनियमित आपूर्ति व लो प्रेशर की समस्या से परेशान हैं। लो प्रेशर के चलते बिना मोटर के दूसरी मंजिल पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यही नही दुर्गा नगर,कृष्णा मन्दिर ,कोयला डिपो गली,भूपतवाला,खड़खड़ी में अनेक स्थानों पर दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जिसमें पानी में कीड़े निकल रहे हैं। जिससे संक्रामक रोगांे के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि दिन में मात्र दो घंटे ही पानी की आपूर्ति हो रही है। जल संस्थान को क्षेत्र की पेयजल लाईनों का व्यापक सर्वेक्षण करवाकर पुरानी लाईन को डेड करते हुए सभी नई लाईनों को संयोजित करना चाहिए साथ ही जहां-जहां भी लीकेज हो रही है उसे भी प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करना चाहिए तथा लाइनांे की सफाई त्वरित कराना भी बेहद आवश्यक है। पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित न होने से क्षेत्रवासी व तीर्थ यात्री बेहाल हैं ।अतः शीघ्र पेयजल आपूर्ति नियमित कराने की व्यवस्था करें जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की अनियमित आपूर्ति व लो प्रेशर से मुक्ति मिल सके। भाजयुमो नेता विदित शर्मा ने कहा कि चार धाम यात्रा के चलते उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में यात्रियों को सैलाब उमड़ा हुआ है। ऐसे में पानी की अनियमित आपूर्ति व लो प्रेशर की समस्या से बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उत्तम बस्ती,सत्यम विहार,गायत्री विहार के निवासी पानी की नियमित आपूर्ति को तरस रहे हैं। नियमित रूप से पानी की आपूर्ति मिल नहीं हो पा रही जब पानी आता है तो वह भी बदबूदार होता है। निवृत्त पार्षद विनीत जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से नई बस्ती,भीमगोड़ा,ब्रह्मपुरी,काशीपुरा,बिल्वकेश्वर मार्ग की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जाती है। जल संस्थान को जनरेटर की व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए। साथ ही युद्ध स्तर पर लाईनों की सफाई का कार्य होना चाहिए।भाजपा नेता आकाश भाटी व आशु आहूजा ने कहा कि भारतमातापुरम,रानीगली से लेकर खडखड़ी भीमगोड़ा तक पानी की आपूर्ति का समय निर्धारित होना चाहिए। न्यूनतम आठ घंटे पेयजल आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिए। ज्ञापन लेकर अधीक्षण अभियन्ता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही इस संदर्भ में सभी अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश देते हुए पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश शर्मा,आकाश भाटी,विदित शर्मा, मनोज पाल,सुनील कुमार,दिनेश भट्ट,नारायण डागर,आशु आहूजा ,सुखेन्द्र तोमर,रूपेश शर्मा,गोपी सैनी,राघव ठाकुर,विक्की प्रजापति,दीपक पंत,राजेन्द्र यादव समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।