विधायक रवि बहादुर व वीरेंद्र रावत ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने दुष्कर्म व हत्या का शिकार हुई किशोरी के पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। पुलिस प्रशासन सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। साथ ही फरार आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाए। वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार को इस विषय को लेकर गंभीरता से सोचना चाहिए। ऐसी घटनाएं समाज में भय का वातावरण पैदा करती हैं। घटना में संल्पित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल,अनिल भास्कर,श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान,तीर्थपाल रवि,सीपी सिंह ,मनीष कर्णवाल आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।