प्रधानमंत्री आवास योजना में तय लक्ष्य को शीघ्रता से पूरा करें-प्रतीक जैन

मुख्य विकास अधिकारी ने की ग्राम्य विकास की समीक्षा मे दिए निर्देश


 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने विकास भवन के सभागार में ग्राम्य विकास कार्याक्रमांे (मनरेगा सम्बन्धित) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। उन्होनें विकास खण्ड बहादराबाद,भगवानपुर,नारसन,लक्सर,खानपुर,रुडकी कृषि एवं कृषि आधारित एवं एन०आर०एम० कार्यों की प्रगति,जॉब कार्ड सत्यापन की प्रगति,श्रम,सामग्री अंश का अनुपात,जल संरक्षण कार्य एवं जल शक्ति अभियान रोपण से पोषण“ अभियान के अन्तर्गत किये गये वृक्षारोपण की प्रगति, मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित “सारा“ कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी को सख्ती से निर्देशित किया कि सभी योजनाए समयानुसार पूर्णकर ली जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनपद में आवास के कुल वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक 9122 जिसके सापेक्ष 8832 आवास पूर्ण हुए,अभी भी 289 आवास अपूर्ण है। भगवानपुर सबसे अधिक115आवास,बहादराबाद 50आवास,नारसन 38आवास,लक्सर 35 आवास,खानपुर 30आवास एवं रुडकी 27 आवास अपूर्ण है। अपूर्ण् समस्त बीडीओ को 20 जून तक शत प्रतिशत आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए,जो आवास के लाभार्थी आवास पूर्ण नहीं कर रहे नियमानुसार नोटिस जारी कर रिकवरी करवाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल,डीपीआर ओ अतुल प्रताप सिंह,डीडीओ वेद प्रकाश सहित समस्त ब्लॉक के .अधिशासी अधिकारी लेखा अधिकारी गण मौजूद रहे।