अज्ञात असामाजिक तत्व शांतिकुन्ज के नाम से फर्जी बेवसाईट बनाकर कर रहे ठगी

 शांतिकुन्ज में आवास और भोजन की है निःशुल्क व्यवस्था

हरिद्वार। हरिद्वार का गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एक गरिमामय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक सामाजिक संस्थान है। संस्थान गायत्री साधना और अन्य प्रशिक्षिण शिविरों के लिए विश्व विख्यात है। और विश्वभर में करोड़ों की संख्या में गायत्री परिवार के अनुयायी हैं। इसीलिए गायत्री साधना के इच्छुक लोग सहित व्यक्तित्व परिष्कार,कला कौशल प्रशिक्षिण एवं विभिन्न संस्कार कराने के लिए देश विदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। शांतिकुंज अपने संस्थापक युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के बताये सूत्रों का अनुपालन करते हुए प्रत्येक साधना शिविरों, प्रशिक्षण सत्रों तथा संस्कार के लिए आने वाले लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था निःशुल्क है। यहाँ हजारों, लाखों की संख्या में परिजन आते हैं और साधनात्मक व व्यक्तित्व परिष्कार शिविर आदि का लाभ उठाते हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने गायत्री परिवार से जुड़े लोगों की श्रद्धा का दोहन करने के उद्देश्य से शांतिकुंज गायत्री परिवार आश्रम के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली है और  इसमें शांतिकुंज के संस्थापकद्वय की पावन समाधि स्थल की फोटो लगा रखी है। ये अपने फर्जी बेवसाइट के माध्यम से लोगों को एसी रूम और अनेक प्रकार सुविधाओं का लालच दिखाकर लोगों से आनलाइन बुकिंग लेते हैं। पीएनबी के एकाउण्ट नंबर 6240000100060416 शांतिकुंज आश्रम के नाम पर पैसा जमा करवाते हैं। मोबाइल नंबर 9238011497 से बुकिंग कन्फर्म करते हैं। एक बार पैसा मिल जाने के बाद फिर फोन नहीं उठाते हैं। जब लोग गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचते हैं, तब उन्हें धोखाधड़ी होने का अहसास होता है। मोबाइल नंबर 9238011497 तथा उक्त बैंक एकाउण्ट से शांतिकुंज का कोई संबंध नहीं है। उल्लेखनीय है कि शांतिकुंज परिवार कभी भी किसी के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करता है। शांतिकुंज में भोजन,आवास और संस्कार की व्यवस्था निःशुल्क हैं। परिजन जागरुक हों और अपने सगे,संबंधियों,मित्रों को भी जागरूक करें। किसी को भी शांतिकुंज तीर्थ दर्शन,साधना,प्रशिक्षण शिविर अथवा संस्कार के लिए आना हो तो,शांतिकुंज के अधिकारिक वेबसाइट एडब्यलूजीपी.ओआरजी से ही सम्पर्क करें।