प्राकृतिक चिकित्सा से असाध्य रोगों का निदान संभव-अनिरुद्ध भाटी


 हरिद्वार। प्राकृतिक चिकित्सा से असाध्य रोगों का निदान संभव है। आधुनिकता की होड़ में हम सब प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा घटती प्रतिरोधक क्षमता के रुप में हमें भुगतना पड़ रहा है। यह विचार भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने खड़खड़ी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मौनी मन्दिर में 11 से 30 जून तक आयोजित होने वाले प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन करते हुये व्यक्त किये।अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा असरकारी पद्धति है। इसका हमारे जीवन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है। यहाँ देश दुनिया से लाखांें श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन स्थानीय निवासियों व तीर्थ यात्रियों के लिए लाभदायक साबित होगा। इस आयोजन के लिए डा.दीपक गुप्ता,पं.बाल गोविन्द पाण्डे,सुरेश सेठी साधुवाद के पात्र हैं। डा.दीपक गुप्ता ने कहा कि आरोग्य सेवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में फिजियोथेरेपी,एक्युप्रेशर,होम्योपैथी,आयुर्वेद के माध्यम से जोड़ों का दर्द,सरवाइकल (गर्दन दर्द)साइटिका दर्द(कमर दर्द),घुटने,थाइराइड,ब्लड प्रेशर,शुगर,मोटापा जैसी असाध्य बीमारियों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित आरोग्य सेवा केन्द्र लुधियाना विगत 25वर्षाे से देश भर में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। पंचमुखी हनुमान मौनी मन्दिर के संचालक बाल गोविन्द पाण्डेय व सुरेश सेठी ने कहा कि मौनी मन्दिर के प्रांगण में 11 से 30जून तक प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डा.दीपक गुप्ता व उनकी टीम प्रतिदिन मरीजों का इलाज करेंगे। प्रथम दिन लगभग 42मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य रुप से बाल गोविन्द पाण्डेय,डा.दीपक गुप्ता,डा.अन्नू गुप्ता,रचना पाण्डेय,मनीष पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय, त्रिलोचन,डा.श्यामलाल पुरी,ललित सचदेवा,दिनेश शर्मा,गोपी सैनी,रूपेश शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।