गणेश विहार कालोनी की महिलाओं ने विधायक से की समस्याओं के समाधान की मांग


 हरिद्वार। जमालपुर सीतापुर गणेश विहार कालोनी के महिला मंडल ने कालोनी की समस्याओं को लेकर विधायक आदेश चौहान को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। सूची गुप्ता,मीना शर्मा,आशा रानी,मुनेश आदि महिलाओं ने विधायक को बताया कि पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में बिजली,पानी,नाली और सड़कों की समस्याएं बनी हुई है। क्षेत्र में अधिकतर जगह स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण रात्रि में अंधेरा पसरा रहता है। जिससे चोरी होने का भय बना रहता है। कालेानी की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जिससे बुजुर्गो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़कों की वजह से दुघर्टना का खतरा भी बना रहता है। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र के निवृतमान पार्षद विनीत चौहान को भी कई बार अवगत कराया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। विधायक आदेश चौहान ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन महिला मंडल को दिया। ज्ञापन देने वाली टीम में सूची गुप्ता, मीना शर्मा,आशा रानी,मुनेश एवं क्षेत्र की कई महिलाएं शामिल रही।