आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी सिटी ने एनएच के अधिकारियों के साथ की बैठक


 हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी सिटी ने बीते वर्ष मेले के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु समय रहते तैयारियों पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान एनएचएआई के पदाधिकारी विनोद उनियाल, आर0बी0 कटियार,अश्विनी तिवारी, मनीष पाठक, पंकज चमोला व अन्य मौजूद रहे।