जिला कारागार में किया गया योग शिविर का आयोजन

 


हरिद्वार। योगगुरू योगी आशुतोष महाराज द्वारा निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सहयोग एवं आदि शंकराचार्य वैदिक फाउंडेशन के सौजन्य से जिला कारागार रोशनाबाद में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कैदियों को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया जा रहा है। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि योगी आशुतोष तिहाड़ जेल सहित देश की कई जेलों में कैदियों को योग प्रशिक्षण देकर कई कैदियों योग शिक्षक बना चुके हैं। योग प्रशिक्षण से जिला कारागार रोशनाबाद के कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग युक्त अपराध मुक्त भारत की कल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी। राजेश रस्तोगी ने बताया कि निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सहयोग से आदि शंकराचार्य वैदिक फाउंडेशन द्वारा पिछले दो वर्षों से जिला जेल रोशनाबाद में कैदियों को योग के साथ साथ कानूनी जानकारी भी दी जा रही है। वैष्णव अखाड़े के महन्त रामविशाल दास महाराज ने कहा कि कैदी समाज के समाज का हिस्सा हैं संस्थाओं द्वारा कैदीयों के जीवन में बदलाव लाने के लिए किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। योग सबको जोड़ने का काम करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में योग को नई पहचान दिलाई है। इस मौके पर आचार्य हर्षवर्धन, मोहन सैनी एवं जेल अधिकारी मौजूद रहे।