व्यापारियों ने लो प्रेशर की समस्या को दूर करने की मांग अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 


हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सैन ज्ञापन देकर लो प्रेशर की समस्या दूर करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील सेठी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार से लेकर ललतारो पुल तक लो प्रेशर के साथ कुछ घंटे पानी की सप्लाई आने से जनता और श्रद्धालुओ को परेशानी उठानी पड़ रही है। लो प्रेशर की वजह से मकानों की ऊपरी मंजिल पर मोटर चलाने से भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ स्थानों पर दूषित पानी की शिकायत भी आ रही हैं। सेठी ने कहा कि शहर में यात्रा सीजन चल रहा है। नलकूप सूखे पड़े रहते हैं। कई जगह सरकारी नल उखड़ चुके है। जिस कारण से यात्री बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। अगले महीने से कांवड़ मेला शुरू हो रहा है। ऐसे जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार किया जाना चाहिए। सेठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गयी तो जल संस्थान कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। अधिशासी अभियंता मदन सैन ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि गर्मी ज्यादा होने और बारिश न पड़ने की वजह से कुछ परेशानी हो रही है। लेकिन जल्द इसे सुधार दिया जाएगा। जहां कहीं भी सरकारी नल खराब या बंद हैं। उन्हें खुलवाया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एसएन तिवारी ,नंदकिशोर पांडे,रवि बांगा,राकेश कुमार,अनिल कोरी,राकेश सिंह,पवन पांडे,भूदेव शर्मा,नीरज पाल ,बंटी प्रकाश,आशीष अग्रवाल,दीपक कुमार आदि शामिल रहे।