हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सभी एग्जिट पोल में भाजपा की प्रचण्ड जीत का जो अनुमान जताया है। नतीजे भी इसके अनुकूल ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को आवश्कता है। प्रधानमंत्री मोदी सनातन धर्म परंपरांओं को आगे बढ़ाएंगे। जो कार्य अधूरे रह गए हैं। वे सभी कार्य पूरे होंगे। देश का विकास और परंपरांओं का विकास होगा। सभी संत महापुरूषों का आशीर्वाद उनके साथ हैं। मां दक्षिण काली और गंगा मैया की कृपा से चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा-स्वामी कैलाशानंद गिरी