डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारियां करने और प्रभावी कदम उठाने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डेंगू की रोकथाम के लिए पूर्व से ही तैयारियां करने और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि डेंगू के कारण प्रतिवर्ष कई लोगों की जान चली जाती है। इसलिए डेंगू की रोकथाम के लिए पूर्व से ही तैयारियां की जानी चाहिए। सभी वार्डो, मुख्य बाजारों, स्कूल कालेजों, सरकारी कार्यालयों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच,बेड और इलाज की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे लोगों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर ना होना पड़े। सेठी ने नगर आयुक्त से भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व रात्रि में फागिंग कराने की मांग की। मांग करने वालो में मुख्य रूप से सोनू चौधरी,रणवीर शर्मा,जितेंद्र चोरसिया,मुकेश अग्रवाल,सुनील मनोचा, पंकज मांटा,भूदेव शर्मा,प्रीत कमल,अजितेश कुमार,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,राकेश सिंह,पवन पांडे,दीपक कुमार,विनेश शर्मा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।