हरिद्वार। तीर्थ नगरी में कॉरिडोर को लेकर वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.विशाल गर्ग ने हरकी पैड़ी सहित तीर्थ नगरी में कॉरिडोर योजना लागू होने को लेकर कहा है कि व्यापारियों का नुकसान किए बगैर तीर्थ नगरी का विकास अच्छे स्तर पर होना चाहिए। कॉरिडोर के नाम पर तीर्थ नगरी हरिद्वार की पौराणिकता को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मां गंगा के गंगा घाटों का सौंदर्यकरण बिना किसी नुकसान के होना चाहिए और व्यापारी का कॉरिडोर के नाम पर अहित नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन को हरिद्वार के पुराने बाजारों को हैरिटेज घोषित करके बाजारों का सौंदर्यकरण करना चाहिए ताकि हरिद्वार की पौराणिकता बची रहे और तीर्थ नगरी का विकास भी हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने के लिए स्वच्छ हरिद्वार सुंदर हरिद्वार बनना चाहिए। सरकार जब व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कॉरिडोर का निर्माण करेगी तो व्यापारी भी स्वच्छ हरिद्वार और सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए सरकार का सहयोग करेंगे।
कॉरिडोर के नाम पर तीर्थनगरी की पौराणिकता को न किया जाए समाप्त-डा. विशाल गर्ग