हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन से मुलाकात की और ज्ञापन देकर मध्य मार्ग का उपयोग करने के लिए लिए जाने वाले टैक्स को समाप्त करने,संपदा विभाग द्वारा तैनात किए गए निजी गार्ड द्वारा वाहनों की चेकिंग पर रोक लगाने तथा भेल मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि मध्यम मार्ग का उपयोग करने वाले वाहनों को ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा को 4000वार्षिक तथा स्कूल बसों को 8500 वार्षिक अदा करना पड़ता है। इसे समाप्त किया जाए। संपदा विभाग द्वारा रखे गए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड चेकिंग के नाम पर वाहनों में तांकझांक करते हैं। जिसके चलते कभी भी कोई विवाद हो सकता है। इसलिए सिक्योरिटी गार्ड के वाहनों की चेकिंग नहीं करने के लिए निर्देशित किया जाए। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि भेल मुख्य चिकित्सालय में जांच और दवा वितरण की प्रक्रिया बहुत जटिल है और लंबी है,प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।चिकित्सालय की दोनों पालियों में पांच-पांच वरिष्ठ नागरिकों की जांच सुविधा शुरू की जाए। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेक्टर-2 तथा 4 से मुख्य चिकित्सालय आने जाने के लिए ई-रिक्शा या थ्री व्हीलर की व्यवस्था करायी जाए। चौधरी ने बताया कि जीएम एचआर ने समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विद्या सागर गुप्ता,बाबूलाल सुमन,एससीएस भास्कर,रामसागर सिंह,चौ.चरणसिंह,अतर सिंह आदि शामिल रहे।