सुनार और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट का खुलासा

 पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी,कंपनी का पूर्व कर्मचारी निकला मास्टर माइंड


हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी और सुनार के साथ हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के गिरफ्तार किया है। फाइनेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ही साथीयों के साथ मिलकर दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। लक्सर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 18मई को घर लौट रहे सुनार काम करने वाले रोहित सैनी निवासी पंचेवली लक्सर के साथ मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात व नकदी से भरा बैग छीन लिया था। इसके बाद 20मई को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी गजेन्द्र सिह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश की आंख में मिर्ची डालकर अज्ञात बदमाशों ने नकदी,टेब व अन्य दस्तावेज लूट लिए थे। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटनाओं के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए घटना के मास्टर माइन्ड फाइनेन्स कम्पनी के पूर्व कर्मचारी शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर एवं लूटपाट में शामिल उसके दो अन्य साथियों मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर व अंकुश पुत्र जोत सिंह निवासी रोहालकी को रायसी लक्सर रोड़ स्थित सैदाबाद तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे,4कारतूस,60 हजार रूपए कीमत के जेवरात,26हजार रूपए की नकदी,बैग,लूट के पैसों से खरीदी गई मोटर साईकिल व अन्य दस्तावेज के साथ वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। एसपी देहात ने बताया कि शुभम बी.कॉम,अंकुश बारहवीं तथा मुकुल हाईस्कूल पास है। तीनों आपस में दोस्त हैं। शुभम पहले भारत फाइनेन्स कंपनी में काम कर चुका था। फिलहाल तीनों दोस्त बेरोजगार थे। तीनों शराब के शौकीन हैं। नशे के खर्चे पूरे करने के लिए कहीं कोई रास्ता न देख शुभम द्वारा बतायी गई जानकारी पर तीनों दोस्तों ने पहले घर जा रहे सुनार को अपना निशाना बनाया और फिर कलेक्शन लेकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को। अंकुश व शुभम ने फरवरी में गंगनहर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से नकदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस टीम में सीओ लकसर निहारिका सेमवाल,कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई लोकपाल परमार,एसआई दीपक चौधरी,हेडकांस्टेबल विनोद कुमार ,अरविन्द भाटी,कांस्टेबल सचिन कुमार,किशोर नेगी,विनय थपलियाल, टीकम सिंह शामिल रहे।