डा.बड़ोनी को लोगोस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने प्रदान की मनोविज्ञान में पीएचडी डिग्री

 हरिद्वार। जिला चिकित्सालय में परामर्शदाता के पद कार्यरत डा.राजन बडोनी को मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य और रिसर्च के लिए लोगोस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा मनोविज्ञान में पीएचडी डिग्री प्रदान की गयी है। इस अवसर पर डा.अनवर हमदानी मिनिस्टर काउंसलर श्रीलंका हाई कमिशन,पदमश्री जितेंद्र सिंह,प्रो.ललित कुमार कुलपति वेंकटेश्वर ओपन यूनिवर्सिटी,प्रोफेसर राजीव कुमार मिश्रा डीन गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,विद्यासागर सीनियर स्पेस साइंटिस्ट बिंदु दारा सिंह तथा श्रीलंका,भूटान,नेपाल व अन्य कई देशों के लोग उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय में परामर्शदाता मनोेविज्ञान के पद पर 15वर्षो से कार्यरत डा.राजन बड़ोनी नशा करने वालों, एचआईवी,यौन संक्रमण जैसे गंभीर विषयों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा नशे के प्रति बचाव जैसे विषय पर रिसर्च भी की गई है।