पुलिस ने किया 8 साल से फरार 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने नाबालिका को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में 8 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। थानाध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी 2016 को रियाजुल पुत्र फजूल अहमद निवासी मजाहिदपुर सतीवाला ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपी रोजगार की तलाश में हरिद्वार आया था और बंदरजूड़ स्थित आईटीआई भवन के निर्माणकार्य में मजदूर के तौर पर काम करता थ। इसी दौरान वह नाबालिका को लेकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार उसके गांव में दबिश दी तो वह गांव की अपनी सम्पत्ति बेच कर नेपाल चला गया और वहीं रहने लगा। अदालत से उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था तथा 2022 में पुलिस की और से उस पर 50 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार को उसके उत्तराखण्ड आने की मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने उसे रूड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, अपर उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल मनोज यादव शामिल रहे।