हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी,जिला निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी (स्था०नि०) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने नगर निगम रूडकी क्षेत्र की जनता को सूचित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2024 हेतु निम्न कार्यक्रम जारी किया गये हैं संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण की अवधि 15.से 29.जून तक (15 दिन), प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार करना,दिनांक 30.जून से 02.जुलाई तक (03 दिन), प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा ईन्ट्री,फोटो स्टेट दिनांक 03.से 22.जुलाई तक (20 दिन),निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन दिनांक 23.जुलाई निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य के निरिक्षण तथा दावे,आपत्ति दाखिल करने की तिथि से 24. से 30.जुलाई तक (07दिन),दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण की अवधि 31.07. से 02.08.2024 तक(03 दिन), पूरक सूचियों की तैयारी सूचियों की डाटा इन्ट्री,फोटो स्टेट दिनांक 03.से 08.अगस्त तक (06 दिन), निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 09.अगस्त तक रहेगा। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि दिनांक 15.से 29.जून तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य संगणको द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। यदि आपके घर अभी तक संगणक नहीं पहुंचे हो अथवा गणना में कोई शिकायत हो तो कृपया जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय)ध्प्रभारी अधिकारी पचास्थानि चुनावालय, जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ध्निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें,नगर निगम रूडकी क्षेत्र के अर्थ व्यक्ति कृपया गणना की अवधि में ही अपना नाम मतदाता सूची में, सुनिश्चित करा लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो नगर निगम रूडकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहे हों, दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त हो. अपने से संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये अहे होंगे बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हो. सही एवं परिपूर्ण नामावली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। अपना और अपने परिवार के सभी अर्थ सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में आवश्य दर्ज करायें और इस हेतु घर पर पंहुचने बाले कर्मचारी को वाछित सहयोग प्रदान करें। यदि दिनांक 29जून तक कोई सगणक आपके घर न पहुंचे तो आप तत्काल अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,तहसीलदार,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रूडकी से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष से सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2024 हेतु कार्यक्रम जारी