नव भारतीय किसान संगठन ने राष्ट्रपति को भेजा 15 सूत्रीय ज्ञापन

 


हरिद्वार। अलकनंदा घाट पर आयोजित नव भारतीय किसान संगठन के तीन दिवसीय अधिवेशन चिंतन शिविर के समापन अवसर पर किसानों की मांगों को लेकर 15 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर उप तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित 15 सूत्रीय ज्ञापन में एमएसपी पर कानून, किसानों को कर्ज माफी आदि मांगे प्रमुख रूप शामिल हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि खेती को मनरेगा से जोड़ा जाए। मनरेगा में किसानों की दुर्घटना में मुत्य होने पर उसके परिवार को मुआवजा दिया जाये। साथ ही किसानों के बच्चों को स्नातक तक शिक्षा मुफ्त दी जाये। उन्होंने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य लागू किया जाये। किसानों का गन्ना मूल्य बढ़ाया जाये। वृद्ध किसानों को पांच हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन दी। सीनियर सिटीजन को ट्रेन किराए में 50प्रतिशत की छूट को पुनः लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यूरिया, डीएपी की बोरी में 5 किलो खाद की कमी कर दी गयी है। जबकि किसानों से रेट पूरा लिया जा रहा है। यूरिया और डीएपी की बोरी 50किलो की जाये या पैसा कम किया जाये। इस दौरान अंबेडकर नगर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मालती देवी ,चिंतामंणि मिश्रा,राजपति देवी,शिवशंकर मिश्रा,जाखन सिंह पटेल,हरिप्रसाद उपाध्याय,पिंटू पंडित ,सुनील फौजी,राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित देश भर से आए किसान मौजूद रहे।