मंगलौर एवं बद्रीनाथ में 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव के तहत मतदान

 हरिद्वार। जनपद के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।ज्ञात रहे कि मंगलौर से बसपा पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विगत 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सबरत करीम अंसारी का आकस्मिक निधन हो गया था,जिसके बाद अगले छह महीने के अन्दर विधानसभा का चुनाव कराया जाना है। इसी के तहत सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा की गयी। चमोली जनपद के बद्रीनाथ विधानसभा के साथ ही हरिद्वार जनपद के विधानसभा क्षेत्र मंगलौर में उपचुनाव की घोषणा की गई। इसके साथ ही विस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। उप निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग,पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही द्रुत गति से जारी है।