चारधाम यात्रा को लेकर सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 हरिद्वार। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को उनके पड़ाव पर रोकने और जिन यात्रियों का रजिस्ट्रेशन है उन्हे बिलकुल भी नही रोके जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। फिलहाल हरिद्वार में ऐसी स्थिति नहीं है। यात्रा मार्ग के अन्य जनपदों में जैसे ही भीड़ का दबाव कम होगा। वैसे ही हरिद्वार से यात्रियों को चारधाम के लिए रिलीज किया जाए। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के स्लॉट फुल हो जाने पर फिलहाल 19 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में हरिद्वार में यात्री पंजीकरण खुलने का इंतजार कर रहे हैं।