हरिद्वार। भाजपा नेता पंकज माटा,नाथीराम सैनी, प्रीत कमल भाजपा नेतृत्व को पत्र लिखकर आगामी निकाय चुनाव में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी को हरिद्वार नगर निगम मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। पंकज माटा ने कहा कि सुनील सेठी जनहित हित के लिए हमेशा जमीन पर संघर्ष करते है। जनता हो या व्यापारी हर किसी की समस्या के निदान का प्रयास करते हैं। हरिद्वार की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हुए संबंधित विभागों को आइना दिखाने का कार्य करते रहते हैं। पंकज माटा ने कहा कि सुनील सेठी जनप्रिय नेता है। जो पार्टी के लिए एक बड़ी जीत का दम रखते है। लोकसभा चुनाव में सुनील सेठी ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में घर-घर जाकर भाजपा और पीएम मोदी की नीतियों को प्रचार प्रसार किया। वरिष्ठ भाजपा नेता नाथीराम सैनी एवं पूर्व पार्षद प्रीत कमल ने कहा कि सुनील सेठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पूरे उत्तराखंड में व्यापारियों की आवाज बनकर हर विषय पर शासन प्रशासन के सामने अपनी बात रखने वाले एक लोकप्रिय जननेता है। हरिद्वार की जनता और व्यापारियों का समर्थन उनके साथ है। यदि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो बडे़े अंतर से हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर जीत दर्ज करेंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से सोनू चौधरी,जितेंद्र चोरसिया,मुकेश अग्रवाल,भूदेव शर्मा,अजितेश कुमार,सुनील मनोचा, एसएन तिवारी,अनिल कोरी,राकेश सिंह,विनेश शर्मा,पवन पांडे,गणेश कुमार शामिल रहे।
सुनील सेठी को बनाए भाजपा मेयर प्रत्याशी-पंकज माटा