राईजिंग स्टार, वीर शौर्य व पीएसए ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेेट लीग के छठे दिन राईजिंग स्टार व एचसीसी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिंग स्टार ने 40ओवर में 9विकेट पर 220रन बनाए। जिसमें एकांश आहूजा 40,रोहन नेगी 38,कुणाल 29,एकांश शर्मा ने 19रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चौहान व राधव कमेरिया 2-2,सार्थक,कुशाग्र पांडे व आदित्य कटारिया ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी को 36.2ओवर में 167रन पर आउट कर राईजिंग स्टार ने 53रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से प्रभात शेखर 30,आदित्य कटारिया 45, राघव कमेरिया ने 28रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से रोहन नेगी व कुणाल ने 3-3, अंकुर,प्रियांशु व एकांश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। राईजिंग स्टार के रोहन नेगी को मैन आफ द मैच चुना गया। एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 31.3 ओवर में 118 रन बनाए। जिसमें सूर्य प्रताप व जिशान ने 20-20 रन व हसन आसिफ ने 27रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश कुमार व मौहम्मद जैद 4-4,तमीम ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 26.3 ओवर में 4विकेट पर 119रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। वीर शौर्य की तरफ से अनय 38,प्रिंस 30नाबाद रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से हसन आसिफ 2,सूर्य प्रताप व पिं्रस मेहरा ने 1-1विकेट लिया। वीर शौर्य के गेंदबाज आकाश कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के मध्य पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 38ओवर में 4विकेट पर 255रन बनाए। जिसमें अवि शुक्ला 86,सनत खुराना 51,मौहम्मद जिशान ने 48रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से हैदर 2,मौहम्म्द रिहान व सादिक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट को 18.3ओवर में 48रन पर समेटकर प्रकाश स्पोर्टस ने 207रन से मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से हरयाक्ष व सनत खुराना 2-2,अनिकेत व अभिषेक ने 1-1विकेट लिया। प्रकाश स्पोर्टस के आलराउंडर सनत खुराना को मैन आफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,मनजीत,योगेश,मिंटू कुमार,मौहम्मद शाहनवाज,रितेश ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार,रितेश यादव व स्वतंत्र कुमार ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया शनिवार को पैसीनेट व वीजी स्पोर्टस के बीच पीएसए ग्राउंड पर,वीर शौय व नवयुवक के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर तथा एचसीसी व केएलसीए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,मोहित,अंकित,मनीष भट्ट,संजीव चौधरी,अंकित मेंहदीरत्ता आदि मौजूद रहे।