मेला महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन


 हरिद्वार। भागीरथ मेला महोत्सव 05 से 27मई के 23वें दिन सांस्कृतिक मंच पर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में चार चांद लगा रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर अपनी पहचान बना रहे। हर कलाकार को संस्था सम्मानित कर रही। भागीरथ महोत्सव मेला 2024 द्वारा आयोजित किये जा रहे भव्य एवं विशाल भागीरथ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सृष्टि बडेला डांसिंग नाइट कार्यक्रम व प्रेसिडेंट आलदा डॉ.श्रीमती पूजा सहीन द्वारा सर्वाइकल कैंसर ,महावारी संबंधित जानकारी तथा महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की। हरिद्वार के स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री शहर विधायक मदन कौशिक मुख्य अतिथि रहे। विधायक के साथ भाजपा उपाध्यक्ष भाई विकास तिवारी,कुंज भसीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भागीरथ महोत्सव मेला के संरक्षक सुकरम पाल,राकेश चौहान, अध्यक्ष मनोज मोहन यादव तथा भागीरथ महोत्सव मेला के मंत्री श्रीकुंज भसीन ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक व भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी का सम्मान किया। अध्यक्ष मनोज मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के सामने मेले के उद्देश्य व आयोजन तथा टीम के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। विधायक मदन कौशिक ने टीम भागीरथ के एतिहासिक सफल व सुरक्षित आयोजन की भूरि भूरि प्रसंशा की। भविष्य में और भी अच्छा मेला आयोजित करने की शुभकामना व प्रेरणा दी। विधायक मदन कौशिक के सम्बोधन से टीम भागीरथ को ऊर्जा मिली। अध्यक्ष मनोज मोहन यादव ने विधायक मदन कौशिक को उनके आत्मीय सम्बोधन के लिए धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। 27मई को समाप्त होने वाले मेले को 02जून तक बढ़ा दिया गया है,जिससे कि छुट्टियों के समय बच्चे आकर्षक झूले,स्वादिष्ट व्यंजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द ले सके।