वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया जज बनी अनूभूति गोयल का स्वागत

 


हरिद्वार। पहले ही प्रयास में पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी ज्वालापुर की अनूभूति गोयल का श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग के पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार महिला विंग की संस्थापक शशी अग्र्रवाल ने अनुभूति गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज के युवा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। पहले ही प्रयास में पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी अनुभूति गोयल की सफलता से पूरे वैश्य समाज का मान बढ़ा है। बेटियां बेटों से किसी प्रकार कम नहीं है। पीसीएस जे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुभूति गोयल ने एक बार फिर इसे सिद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को बेटियों को शिक्षा और आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालनी अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के युवा शिक्षा,चिकित्सा,व्यापार, प्रशासनिक सेवा,न्यायिक सेवा सहित सभी क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल कर देश की प्रगति में योगदान कर रहे हैं। पीसीएस जे परीक्षा में अनुभूति गोयल की सफलता से पूरे समाज में हर्ष की लहर है। अनुभूति गोयल की सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। अंजना गुप्ता ने कहा कि जल्द ही महिला विंग की और से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उर्त्तीण करने वाले वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वागत करने वालों में शशी अग्रवाल,अंजना गुप्ता,संध्या प्रुप्ता,अर्चना अग्रवाल,रीतु तायल,शालनी अग्रवाल,सीमा अग्रवाल ,विनती जैन,पूजा,बबीता,नीति मेहता,रागनी गुप्ता,एकता सूरी, शामिल रहे।